प्राइवेट टेलकम कम्पनियों पर भारी BSNL !

देशभर में BSNL का 4G सर्विस होगा लांच

पटना, 5 जुलाई(ओ पी पांडेय). अभी हाल ही में टेलकम कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ में लगभग 22% के इजाफे के बाद उपभोक्ताओं पर मोबाइल खर्चे का भार बढ़ गया है. अधिकांश लोगों के पास दो-दो अलटरनेटिव नम्बर की वजह के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल के खर्चे का भार भी उनकी कमर तोड़ने के लिए तैयार है. दो नम्बर रखने वाले काई लोगों ने पटना नाउ से बातचीत में कहा कि अब वे एक ही नम्बर रखने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी टेलकम कम्पनी BSNL ने सही समय पर इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vi (Vodafone-Idea) से टक्कर लेने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अपने आप को अपडेट करने के साथ ही नए जोश उमंग और नए प्लान के साथ जल्द ही बाजार में उपभोक्ताओं के लिए दिखने वाला है.




प्राइवेट टेलकम कम्पनियों से दो-दो हाथ करने को अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जैसे मन बना लिया है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने से पूरे देश में BSNL अपना 4G सर्विस लॉन्च करने वाली है. इस तैयारी को इसी से समझा जा सकता है कि 10 हजार से ज्यादा मोबाइल टॉवर को कम्पनी ने 4G में अपग्रेड किया है.

इतना ही नही कंपनी ने डिजिटल प्लेटफार्म का यूज करते हुए सोशल मीडिया हैंडल X से 4G सर्विस को लेकर पोस्ट भी किया है,जिसमें नए 4G रिचार्ज प्लान की डिटेल्स को शेयर किया है. शेयर किए गए इन प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को असीमित वॉइस कॉलिंग (Voice Calling), 4G इंटरनेट डेटा समेत कई वैल्यू एडेड सर्विसेज का लाभ कम्पनी देगी.

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से नए अल्टीमेट मोबाइल प्लान का ऐलान किया है. BSNL ने एक वीडियो के जरिए अपने इस अल्टीमेट प्रीपेड प्लान की डिटेल्स को शेयर किया है. कम्पनी द्वारा वीडियो में स्वदेशी 4G नेटवर्क मेंशन करना यह दर्शाता है इस बार BSNL पूरे देश में 4G लॉन्च करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है.

ये हैं BSNL के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान :

STV118– BSNL के इस प्लान में 20 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इस प्लान में 10GB डेटा के साथ प्रतिदिन 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling Plan) का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.

PV153 – BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 26 दिन की वैलिडिटी के साथ उपभोक्ताओं को 26 GB डेटा के साथ, प्रतिदिन 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा.

PV199 – BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा.

STV347– BSNL के 54 दिन वाले रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और असीमित वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा.

STV599 – कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

PV997 – BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा, असीमित कॉलिंग और 100 फ्री SMS भी मिलेंगे.

ऐसे लुभावने रिचार्ज प्लान के बाद तो यही लगता है कि मार्केट में हाल में प्राइवेट कम्पनियों द्वारा लगभग 22% तक टैरिफ बढ़ाने के बाद BSNL उन्हें मात दे सकती है लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि सस्ते प्लान के साथ कॉलिंग और नेटवर्क के मामले में कौन किसपर भारी पड़ता है.

Related Post