काठमांडू में साउथ एशिया टीचर्स कॉन्फ्रेंस में जुटे सार्क देशों के शिक्षक संघ

काठमांडू।। एजुकेशन इंटरनेशनल साउथ एशिया टीचर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 11 जून 2023 को पांच सितारा होटल एवरेस्ट काठमांडू (नेपाल) में नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह गृहमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ के कर कमलों द्वारा हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री शिक्षा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी नेपाल सरकार प्रमिला कुमारी उपस्थित रहीं. रविवार को कार्यक्रम में नेपाल के उप प्रधानमंत्री बिना लाव लश्कर के एक साधारण व्यक्ति की तरह आयोजन स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस पूरे कार्यक्रम में सार्क देशों से संबंधित भारत नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका में संचालित शिक्षक संघ क्रमशः AIPTF,AIFEA,AIFTO,(INDIA)ACUT-GSri lanka,NTA,NNTA(NEPAI)BTF-(BANGLA DESH) से जुड़े शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.




भारत की ओर से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ AIPTF के अध्यक्ष रामपाल सिंह एवं महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी के साथ जहां कुल 20 प्रतिनिधियों ने भाग लिया वही अखिल भारतीय शैक्षिक संघ AIFEA की ओर से इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार राष्ट्रीय महासचिव नवकुमार कर्मकार अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह संयुक्त सचिव एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गया जिला के अध्यक्ष दीपक कुमार शामिल हुए. यह कार्यक्रम 11 एवं 12 जून 2 दिन संचालित होगा.

pncb

By dnv md

Related Post