पुल गिरने के मामले पर बोले ग्रामीण कार्य मंत्री
पुलों की गुणवत्ता में कमी थी
IIT- NIT और मंत्रिमंडल निगरानी विभाग ने भी की जांच
पटना।। बिहार में सड़कों का निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से होगा. इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग सभी पुलों का हेल्थ कार्ड बनाएगा.
बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत जो तीन पुल गिरे थे, उनके निर्माण कार्य में कर्तव्यहीनता बरतने के फलस्वरूप 2 कार्यपालक अभियंता और 2 कनीय अभियंता को निलम्बित किया जा चुका है. पुल निर्माण कार्य से जुड़े 101 सहायक अभियंता और 1 कनीय अभियंता अन्य मामले में पूर्व से ही निलम्बित हैं. संबंधित संवेदक के निबंधन संख्या 1150073/1230336 को निलम्बित कर अन्य कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है. अररिया में PMGSY-II के तहत स्वीकृत पुल T05 पैकेज संख्या-BR01P2R-49 का भाग दिनांक-18.06.2024 को ध्वस्त हो गया.
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा गठित चार सदस्यीय जाँच दल द्वारा स्थल से एकत्रित सामग्रियों के नमूनों की जाँच NIT पटना एवं IIT पटना में करायी गयी. IIT से प्राप्त प्रारंभिक जाँच प्रतिवेदन में निर्माण की गुणवत्ता में कमी परिलक्षित हो रही है. विभागीय समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि ध्वस्त हुए पुल की जाँच मंत्रिमंडल निगरानी से करायी जाए.
अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पुल गिरने के बाद जांच के आदेश दिए. पुल का हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. सभी विभाग को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन का स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट जो सोचता है, वो सीएम 25 दिन पहले ही कर चुके हैं. अशोक चौधरी ने आगे कहा कि रोड बनाने में AI तकनीक का इस्तेमाल होगा. मॉनिटरिंग में इसे प्रयोग करेंगे.
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग में क्रियान्वित होने वाली सभी योजनाओं का DPR तैयार करने की सभी प्रक्रिया (Transact walk, Topographic Survey, Soil Investigation, Traffic Survey, Design, Drawing, Rate Analysis & Estimation etc.) को Mobile App के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसमें Geo-tagged Photograph, Videography एवं जॉच प्रतिवेदन का संधारण MIS पर किये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही विभाग में क्रियान्वित सभी योजनाओं का प्रथम स्तरीय निरीक्षण (कनीय अभियंता, सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता स्तर के पदाधिकारी) Mobile App के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसमें Geo-tagged Photograph, Videography एवं जाँच प्रतिवेदन का संधारण MIS पर किये जाने की व्यवस्था की गयी है.अनुरक्षण अवधि अंतर्गत विभाग के पथों एवं पुलों का Real Time Monitoring आधुनिक तकनीक यथा Drone से की जा रही है.
pncb