पटना।। पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर प्रमुख उम्मीदवारों का नाम लगभग तय हो गया है. उपचुनाव के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बीमा भारती को पार्टी का सिम्बल दे दिया है. इससे पहले जदयू ने कलाधर मंडल को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था.
बता दें कि रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. 10 जुलाई को रुपौली में उपचुनाव है.
मंगलवार को कलाधर मंडल ने रुपौली उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, बनमनखी भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और अन्य समर्थक शामिल हुए.
रुपौली उपचुनाव में लोजपा (रामविलास) से बागी पूर्व विधायक शंकर सिंह भी ताल ठोक रहे हैं. शंकर सिंह 20 जून को निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित है.
pncb