निदेशक व उनके सहयोगियों के खिलाफ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को 100 पन्नों का साक्ष्य व दस्तावेज सौंपा गया
फुलवारी शरीफ,अजीत ।। रुक्मणी बिल्डटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजीत आजाद निवासी- रैमा, सहारघाट, मधुबनी निदेशक गण मानब कुमार सिंह (निवासी- ढोड़ी, बेलहर, बांका) अमीत कुमार चौबे ( सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट, जगदंबा टावर, बोरिंग रोड, पटना) राजीव कुमार ठाकुर (निवासी- रैमा, सहारघाट, मधुबनी) के पासपोर्ट को अविलंब निरस्त एवं जप्त करने के मांग को लेकर पीड़ीत भुस्वामी नागेश्वर सिह स्वराज अपने कानूनी सलाहकार व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सौरभ विशवंभर के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंच गये. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना को सौपे गये मांग पत्र में पीड़ित भूस्वामी नागेश्वर सिंह स्वराज ने आशंका जाहिर किया है कि जल्द ही रूक्मणी बिल्टेक के सभी निदेशकों का पासपोर्ट निरस्त एवं जब्त नहीं किया गया तो ये लोग कभी भी विदेश भाग सकते हैं.
फिलहाल कोर्ट के फैसले बिल्डर के खिलाफ आने के बाद सभी अपना अपना मोबाइल बंद कर भूमिगत हो चुके हैं.
स्वराज की ओर से कानूनी सलाहकार सौरभ विशवंभर ने रूकमणी बिल्डटेक के सभी निदेशकों व उसके सहयोगियों के खिलाफ लगभग 100 पन्नों का साक्ष्य व दस्तावेज क्षेत्रीय पासपोर्ट को सौंपा, जिसमें बिल्डर के उपर उच्च न्यायालय पटना, व्यवहार न्यायालय, पटना में कई आपराधिक मामले, रेरा पटना में लगभग 2 दर्जन, मधुबनी जिले के थानो समेत, गांधी मैदान थाना, पटना में दर्ज अपराधों का काण्ड संख्या तथा उनपर लगे संगीन धाराओं का तिथिवार विवरण दर्ज है.