मकर संक्रांति पर RSS की ग्रामीण शाखा में हर्ष

By om prakash pandey Jan 15, 2018

RSS की ग्रामीण शाखा में बच्चों ने मनाया उल्हासपूर्ण मकर-संक्रांति

बसडीहा, 15 जनवरी. मकर संक्रांति के अवसर पर संघ के स्वयंसेवको ने बसडीहा में लगने वाले RSS की शाखा में चूड़ा, तिलकुट और तिलवा का सामूहिक भोज कर सूर्य के उत्तरायण होने का जश्न मनाया. इस अवसर पर सबसे पहले उन्होंने भारत माता, डॉ हेडगवार, और गोलवलकर उर्फ गुरुजी की पूजा याचना की साथ ही भगवा ध्वज का भी पूजन किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवको द्वारा एकत्रित किये गए चूड़ा, तिलवा और तिलकुट को मिश्रित कर आपस मे सौहार्दपूर्ण तरीके से बाँटकर खाया. संक्रान्ति के अवसर पर इस जुटान के जरिये उन्होंने आपसी जाति और संप्रदाय को भुला भारत माँ के पुत्र का फर्ज निभा समाज को एक सन्देश दिया. शाखा के मुख्य शिक्षक पवन कुमार नवीन ने सभी को बताया कि हम सबको अपनी पहचान जाति और मजहब से नही बल्कि भारतवासी के रूप में करनी चाहिए. हम सब भारत माता की संतान है और देश हमारी माता है. बताते चलें कि मकर संक्रांति पर RSS शाखाओं में यह आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. लेकिन इस बार पटना नाउ ने ग्रमीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन को प्रमुखता देने के लिए योजना बनाई और उक्त स्थल पर जा इस खबर को प्रमुखता दी.




बसडीहा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post