शुरू हुआ रोज डे ,गुलाब की कीमतें छु रही आसमान

By pnc Feb 7, 2022

आप भी बना सकते हैं अपने दिन को खास

भावना को व्यक्त करने का प्रतीक है गुलाब




गुलाब के प्रत्येक रंग का होता है खास महत्व

20 वाले गुलाब बिक रहे हैं 60 रुपये में

फरवरी, साल का वो महीना होता है, जब हल्की-हल्की सर्दी के साथ प्यार भी परवाज करने लगता है और प्यार करने वाले लोग ‘वेलेंटाइन डे’ का बेसब्री से इंतज़ार करने लगते हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि प्यार का खुमार आहिस्ता-आहिस्ता चढ़ता है तो वेलेंटाइन डे भी हल्के ख़ुमार की तरह पूरी तरह मदहोश करने में एक सप्ताह लगा देता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है, जिसमें प्यार के अनेकों रंगों का साथ देते हैं अलग-अलग रंगों वाले गुलाब। गुलाब का हर रंग एक अलग भावना से भरा होता है। अगर आप समझ नहीं पा रहे कि आप आपने ‘स्पेशल वन’ को कौन-सा गुलाब दें तो हम आपकी मदद कर देते हैं।

लाल रंग के गुलाब का महत्व: सबसे पहले बात करते हैं लाल गुलाब की। यदि आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो लाल गुलाब आपके बिना बोले ही आपके दिल की बात कह देगा।

पीले रंग का गुलाब: पीला रंग उत्साह और रौशनी का प्रतीक है, जिसे आप अपना ‘दोस्त’ बनाना चाहते हैं, उसे पीला गुलाब देकर दोस्ती की शुरुआत कर सकते हैं।

गुलाबी गुलाब: गुलाबी रंग तो होता ही है कोमलता का प्रतीक। अगर आप अपने किसी प्रिय को अपने मन की बात बताना चाहते हैं तो गुलाबी रंग के गुलाब का सहारा ले सकते हैं। ये प्रशंसा और कृतज्ञता को दर्शाता है।

सफेद रंग का गुलाब: सफ़ेद शांति और सादगी का प्रतीक है। अगर आपका साथी शांत प्रवृत्ति का और सादगी पसन्द है तो सफेद गुलाब उसका दिल जीत लेगा।

लेवेंडर रंग का गुलाब: लेवेंडर रंग का गुलाब वैसे तो मुश्क़िल से मिलता है लेकिन अगर आप किसी को ये जताना चाहते हैं कि वो आपका पहली नजर का प्यार है। इसमें ये आपकी मदद कर सकता है और जब आपको प्यार हो जाता है, आप अपने साथी के कुछ नजदीक आना चाहते हैं तो अपनी मर्जी का इजहार आप आड़ू के रंग के गुलाब को देकर कर सकते हैं। ये आपकी पहली ‘डेट’ के लिए उपयुक्त रहेगा।

क्यों मनाया जाता है रोज डे?

गुलाब के फूल को अपनी भावना को वयक्त करने का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब का फूल अधिक पसंद था। कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज ताजे गुलाब महल भिजवाया करते थे।

By pnc

Related Post