फुलवारीशरीफ, 1 जून. केन्द्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि राजा आपसी सौहार्द का प्रतीक है. रोजा गंगा यमुनी तहजीब का उत्तम उदाहरण है. गुरूवार को राजद नेता कौसर खान के आवास पर आयोजित इफतार पार्टी में शामिल हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रोजा एक कठिन इबादत है. जदयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि रोजा का सीधा संपर्क अल्लाह ताला से रहता है.
एक ही दस्तरखान पर सभी लोग एक साथ बैठ कर रोजा खोलते है जो भाईचारे को मजबूत करता है. इस मौकेपर नगर सभापति मो. आफताब आलम , डीएसपी रामाकांत प्रसाद , बीडीओ शमशीर मल्लिक ,सीओ अरूण कुमार समेत वार्ड पाषर्द मौजुद थे.
पटना से अजित कुमार की रिपोर्ट