बिहार के 19 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट
नेपाल में बारिश से उफान पर बिहार की नदियां
बिहार के कई जिलों में बारिश से लगातार नदियां उफान पर हैं. नेपाल में हो रही बारिश के चलते भी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.पूर्णिया में बाढ़ के पानी में 5 सड़कें बह गई हैं. इससे 16 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिससे 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. आज बिहार के 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है. अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी.
पूर्णिया में बाढ़ के पानी ने तांडव दिखाया है. अमौर और बैसा जैसे प्रखंडों में कनकई ,महानंदा ,दास, बकरा और परमान जैसी नदियों के उफान पर आ जाने से कारण निचले हिस्सों में बसे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बैसा और अमौर की 5 सड़कें कट कर बह गई हैं.
इसमें वैसा प्रखंड की 3 सड़कें और अमौर प्रखंड की 2 सड़कें शामिल हैं. इससे 16 से अधिक गांवों की करीब 30 हजार की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है.
PNCDESK