2019 के लोकसभा चुनावों की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बिहार में सभी पार्टियां और नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेचैन दिख रहे हैं. एनडीए के घटक दल रालोसपा के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने घोषणा की है कि वे गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य होगा शिक्षकों का खोया सम्मान वापस दिलाना.
पटना स्थित रालोसपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री कुशवाहा ने कहा कि वे लगातार शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए वे पिछले दिनों शिक्षा सुधार मानव कतार और शिक्षा सुधार पुस्तक उपहार जैसे कार्यक्रम चला चुके हैं.
अब वे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षा सुधार शिक्षक सत्कार कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में आरएलएसपी के लोग एक दिवसीय उपवास रखेंगे. इसके साथ ही बिहार के सभी जिला मुख्यालयों के बेहतरीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
(एन के डी वर्मा)