लोकसभा में पार्टी के सफाये के बाद अब बिहार विधानमंडल से भी रालोसपा का पत्ता साफ हो गया है. विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर के साथ संजीव श्याम सिंह अब विधिवत जदयू के सदस्य हो गए हैं. बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय चौधरी ने तीन सदस्यों की अर्जी को स्वीकार करते हुए उनके जदयू में विलय को मंजूरी दे दी. 24 मई को ही इन विधायकों ने विलय की अर्जी दी थी.
बता दें कि रालोसपा ने एनडीए से 2014 के लोकसभा चुनाव में 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर उनकी जीत हुई थी. 2019 चुनाव में महागठबंधन में शामिल रालोसपा ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों पर उनकी हार हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर से चुनाव लड़े और दोनो जगहों से हारे. ऐसे में अब लोकसभा के साथ बिहार विधानमंडल से भी पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं बचा है.
JDU में शामिल इन तीन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा भी जोरों पर है.