तत्काल प्रभाव से जदयू में कुशवाहा को मिली ये जिम्मेदारी

रालोसपा का जदयू मेंं औपचारिक तौर पर रविवार को विलय हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरचंद पटेल स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रालोसपा के जदयू में विलय को लेकर आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुये.

जदयू के हुए कुशवाहा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तत्काल प्रभाव से उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के द्वारा जारी पत्र का जिक्र किया जिसमें उपेंद्र कुशवाहा को यह प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि आरसीपी सिंह खुद इस अहम मौके पर मौजूद नहीं थे. नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को मिली जिम्मेदारी पर कहा कि इनका पार्टी में सम्मान तो होगा ही , साथ ही इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी जा रही है वे पार्टी के वरिष्ठ नेता के तौर पर काम करेंगे. पार्टी के लोगों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. समाज के हर तबके की मजबूती होगी.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post