केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने लगाया आरोप
पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा रालोसपा में शामिल
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में शिक्षा व्यवस्था की नींव खोदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई ने बिहार की उच्च शिक्षा को बर्बाद कर दिया और छोटे भाई ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया. आज बिहार में मैट्रिक और इंटर के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद मामला घोटाले के रूप में सामने आ रहा है. आखिर ऐसा क्यों है.
इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने पटना के रविंद्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा समेत सात हजारों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि रालोसपा संघर्ष की पार्टी है और आगे भी रहेगी. हमारा मकसद सिर्फ सत्ता में पहुंचना नहीं है, जो लक्ष्य विगत सालों में दूसरे लोगों ने बना कर रखा है. हम सत्ता को साध्य नहीं, बल्कि जनता के सवाल का हल निकालने के लिए साधन मानते हैं और उसका उपयोग भी साधन के रूप में करते हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीमारी की खबर पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज हमने अखबारों में पढ़ा वे बीमार हैं, अब श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के आने के बाद वे बेखबर होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो ये शुरूआत है. हम उन सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि भूले – बिसरे सभी लोगों को एक मंच पर आने का समय हो गया है. हम उनका स्वागत करने को तैयार हैं, ताकि जगदेव बाबू जैसे दिग्गजों के सपनों को मिलकर हम सकार करेंगे और बेहतर समाज बनाएंगे.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नारों से पार्टी का विस्तार नहीं होता है, इसलिए हम सबलोगों को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ जनता के सवालों पर काम करना होगा. उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश – लालू ने मिलकर बिहार की जनता को ठगने का काम किया. इस सरकार में राज्य की जनता त्रस्त है. खासकर अतिपिछड़ा, दलितों को सरकार ने झांसा देकर वोट लिया और अब छात्रवृति बंद कर उनके बच्चों को इंजीनियर – डॉक्टर बनने के सपने को भी छीन लिया.