आठ प्रखण्ड के अध्यक्ष को मिली संगठन विस्तार की जिम्मेदारी
मिथिला के परंपरा के मुताबिक पाग चादर से सम्मानित किया गया
आरएलजेडी यानि राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने रविवार को जिला कमिटी और प्रखंड अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपा. चुनावों की आहट देख दरभंगा के शिवधारा गेहूंमी स्थित आरएलजेडी नेता रामाशंकर कुशवाहा के आवास पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला कमिटी का विस्तार किया गया. रामा शंकर कुशवाहा को आरएलजेडी के नये जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई. बैठक का उद्देश्य संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाना बताया गया.
गंगाराम यादव को जिला उपाध्यक्ष, राजा पासवान को जिला महासचिव, कौशल किशोर सिंह एवं पिंटू कुमार को जिला सचिव के पद पर मनोनयन पत्र सौंपा गया. वही चुन्नू मिश्र को बहादुरपुर के प्रखंड अध्यक्ष, सरफे आलम को हायाघाट का अध्यक्ष, जावेद को जाले का अध्यक्ष, मुकेश पासवान को हनुमाननगर, दीपक विद्यार्थी को सदर, रामप्रवेश तिवारी को सिंघवारा, अमरजीत कुमार को बहेड़ी का प्रखंड अध्यक्ष, मनोज कुशवाहा को केवटी का प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनयन पत्र सौंपा गया.
इस दौरान संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रभारी मनोज यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सफदर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, प्रदेश प्रधान महासचिव यदुवीर कुशवाहा, प्रदेश सचिव रामनरेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश पासवान समेत दर्जनों नेता मौजूद थे.
इससे पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान एवं जिला महासचिव रामा शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों को मिथिला के परंपरा के मुताबिक पाग चादर से सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को 15 दिनों के अंदर पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक आरएलजेडी को मजबूत किया जाएगा. नीतीश से राहें जुदा होने के बाद 20 फरवरी 2023 को उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलजेडी पार्टी बनाई है.
संजय मिश्र,दरभंगा