राज्यपाल को ज्ञापन, मंत्री को करें बर्खास्त
कैबिनेट की सामूहिक जिम्मेदारी, नीतीश दिखाएं मंत्री को बाहर का रास्ता
कार्रवाई नहीं तो सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
संजय मिश्र, दरभंगा
महिलाओं के उत्थान और आरक्षण देने का यश लेने वाले नीतीश के लिए उनके ही कैबिनेट सदस्य ने शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी है. ये नौबत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के महिला के प्रति अशिष्ट बयान से आई है. आरएलजेडी यानि राष्ट्रीय लोक जनता दल इससे आग बबूला है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है और मंत्री को बर्खास्त करने की राज्यपाल से मांग की है.
महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से आहत आरएलजेडी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीएम से मिला और राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा. बाद में मीडिया से रूबरू लक्ष्मी पासवान ने कहा कि सार्वजनिक जीवन जीने वाले और शपथ लेकर मंत्री बने व्यक्ति का ऐसा बयान बिलकुल ही स्वीकार्य नहीं है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट की सामूहिक जिम्मेदारी के तहत सीएम नीतीश कुमार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और मंत्री पर कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन वे असहाय होकर बैठे हैं. आरएलजेडी नेता ने चेतावनी दी कि मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय लोक जनता दल पंचायत, प्रखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
असल में गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने व्यक्ति विशेष का नाम लेकर अशोभनीय टिप्पणी की साथ ही पूरी महिला प्रजाति के लिए स्तरहीन बातें कह दी. मंत्री किस मनोदशा में थे ये वे ही जानें लेकिन उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनाव में बड़े अंतर से निर्वाचित होने वाली एक महिला की कम और भड़काऊ पहनावे के कारण जीत हुई है. मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने इतना तक कह दिया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे और तेजस्वी यादव भी चुनाव हार जाएंगे.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत चुनाव प्रक्रिया में स्त्री पुरुष को समान अधिकार प्राप्त है. मंत्री ने इस भावना पर चोट की है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखने का मतलब है कि पूरी कैबिनेट, सरकार और संबंधित राजनीतिक दल का ऐसे प्रदूषित विचारों को समर्थन प्राप्त है. उन्होंने सलाह दी कि सीएम इतना भारी अपयश न लें और मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें. ऐसा नहीं हुआ तो राष्ट्रीय लोक जनता दल आंदोलन को बाध्य होगी.
मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सफदर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव रघुवीर कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राजीव कुशवाहा, प्रदेश सचिव रामनरेश सिंह, शकील अहमद, रामा शंकर कुशवाहा, राजेश कुमार पासवान, मनोज पासवान, रणधीर कुमार पोद्दार, देवेंद्र यादव, सुशील पासवान, सुजीत पासवान, संजीत पासवान, इंद्रजीत पासवान, कृष्णा कुमार, रौशन कुमार, राजू कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.