अवसर ट्रस्ट के सफल छात्रों को आरके सिन्हा ने किया सम्मानित

By pnc Jun 30, 2023

बच्चों को अंगवस्त्र, लैपटॉप एवं  प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आरके सिन्हा के प्रयासों को सराहा
ट्रस्ट निर्धन छात्रों को पटना में रखकर अपने खर्च पर कराता है आईआईटी की तैयारी




पटना, आईआईटी में अपना परचम लहराने वाले अवसर ट्रस्ट के चार बच्चों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अवसर ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने बच्चों को अंगवस्त्र, लैपटॉप एवं  प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की .

बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में जिन चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया , उनमें रोहतास  के  नीरज कुमार और नीतीश कुमार  सगे भाई  है. इनके पिताजी गांव में  रेडियो, टेलीविजन की मरम्मत करते है .  इसके अलावा मोकामा के  बादल कुमार और सहरसा के  ज्ञान प्रकाश को भी सम्मानित किया गया. पिछले बार भी अवसर से पढ़कर 7 आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चे देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहुंच चुके है. अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन आरके सिन्हा ने बताया कि अवसर ट्रस्ट इन सभी बच्चों को 2 वर्ष निःशुल्क कोचिंग के अलावा रहने – खाने, पुस्तकों, कपड़ों और चिकित्सा की सारी व्यवस्था फ्री देता है, आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें लैपटॉप और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज का एक वर्ष का शुल्क भी अवसर ट्रस्ट ही देता है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  ट्रस्ट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य  समाज के वैसे प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर प्रदान करना है , जो गरीबी और अभाव के कारण आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं.  शिक्षाविद और बीडी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने सभी सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए आरके सिन्हा के कार्यों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि समाज को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए आरके सिन्हा  लगातार करते रहे हैं. उन्होंने कि यदि प्रतिभाओं को उचित मार्ग दिखाया जाय तो उनके लिए कोई भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना नामुमकिन नहीं है.

अवसर ट्रस्ट के निदेशक और मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव एवं समाजसेवी कुमार अनुपम ने भी बच्चों को शुभकामनायें दी,

PNCDESK

By pnc

Related Post