पंचायत स्तर पर सशक्त करने से पार्टी में होगा ऊर्जा का संचार – ऋषि मिश्रा
नई आरजेडी के लिए अध्ययन कार्यक्रम जरूरी – मृत्युंजय
आरजेडी पंचायती राज प्रकोष्ठ वर्कर सम्मेलन आयोजित
संजय मिश्र ,दरभंगा
राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ की दरभंगा इकाई ने जिला परिषद सभागार में कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कलामुद्दीन राही की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में आरजेडी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने पर विचार किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आरजेडी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रही है. इनमें जन समस्याओं को जानने एवं उसका समुचित समाधान करने का प्रयत्न कर रही है.
पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कहा कि पार्टी को पंचायत स्तर पर कैसे मजबूत रखा जाए इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पंचायत स्तर पर सशक्त करने से पार्टी में ऊर्जा का संचार होगा. युवा साथियों को आगे बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय झा ने कहा कि पार्टी का रास्ता जन समस्याओं को आगे रखकर ही जाएगा. जिसको लेकर अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत हद तक इस दिशा में काम हुआ है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां पर हमें अपनी उपलब्धि दिखानी होगी. वरिष्ठ आरजेडी नेता मिट्ठू खेड़ीया ने वर्कर्स से अपने-अपने प्रखंड में पंचायत स्तर पर जाकर लोगों का सुख दुख बतियानें की नसीहत दी. यह फीडबैक पार्टी के लिए कारगर होगा. कलीमुद्दीन राही ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में कार्यकर्त्ता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे तो वे कई बातें सुझा सकते हैं.
कार्यक्रम में अमरेश यादव, गुलाम हुसैन चिना, यास्मीन खातून, स्वाति लाल देव ने भी अपने विचार रखे. समारोह मे वसी अहमद, चौधरी यादव, नीलांबर यादव, रईस अहमद, नीलम पासवान, दिनेश राय, रसीद अहमद, नीरज यादव, राहुल झा, बैजू यादव, पवन यादव, चन्द्रकिशोर सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.