बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने प्रशांत किशोर से पूछा है कि बिहार में जन-सुराज से पहले वह ये स्पष्ट करें, कि उनका नीतीश कुमार और अमित शाह से कैसा संबंध रहा है ? क्योंकि जब उन्हें जदयू से हटाया गया था तब नीतीश कुमार जी ने कहा था कि हमने प्रशांत किशोर को जदयू में अमित शाह के कहने पर शामिल किया था. क्या अभी भी उनका और उनकी कंपनी का नीतीश कुमार के साथ वैसा ही संबंध है जहां तक जन- सुराज की बात है, उन्हें पहले जनसरोकार के मुद्दे पर जनता के बीच जाना होगा.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पीके ने सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से अपने को स्थापित किया है, लेकिन जनता के बीच में कैसे प्रस्तुत करेगे ये देखना है.
इधर भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पहले भी प्रशांत किशोर कुछ घोषणाएं कर चुके हैं लेकिन उसका क्या हश्र हुआ यह सब लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर वह कोई पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च भी करते हैं तो उनकी भूमिका महज एक वोट कटवा की ही रहेगी.
pncb