बिहार में राजभवन में शुक्रवार को विपक्षी एकता एक बार फिर देखने को मिली जब राजद, कांग्रेस, हम और सीपीआई एमएल ने मिलकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौंपा. राजद नेता तेजस्वी यादव के मुताबिक महागठबंधन के 111 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा गया है.
ज्ञापन में कर्नाटक में राज्यपाल के फैसले के आधार पर बिहार में भी सबसे बड़े दल होने के कारण राजद को सरकार बनाने का मौका दिए जाने की मांग की गई है. राजद ने वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राज्यपाल से राजद को सरकार बनाने का न्योता देने का अनुरोध किया है. राजद की इस मांग का समर्थन कांग्रेस, हम और वाम दल ने किया है.
राज्यपाल से मिलने के बाद बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब कर्नाटक में सबसे बड़े दल को बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार बनाने का मौका मिल सकता है तो बिहार में क्यों नहीं.
पटना से राजेश तिवारी