जानिए, क्यों बुलाई गई है राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पटना।। बिहार में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं. तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

इस बीच बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. राज्य की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की खबर आते ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है कि आखिर क्यों यह बैठक आनन फानन में बुलाई गई है.




पार्टी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाने को लेकर पत्र जारी किया है. 18 जनवरी को पटना के एक निजी होटल में यह बैठक होने वाली है जिसमें इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का मुद्दा अहम होने वाला है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण वह मुद्दा है जिसे लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है.

File pic

इस वजह से बुलाई गई बैठक
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी इकाइयों का चुनाव इस वर्ष होना है जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पटना नाउ को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का कार्यकाल 9 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी सितंबर महीने में पूरा हो रहा है.

चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के सांगठनिक चुनाव के शेड्यूल को तय करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के मेंबरशिप अभियान के बाद प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा और आखिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ सांगठनिक चुनाव संपन्न होगा. इसके अलावा विधानसभा चुनाव और राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी. वहीं एक बार फिर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने के संकल्प पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगेगी.

pncb

Related Post