बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर, राजद ने कर दिया बड़ा खेल

तेजस्वी यादव ने बिहार की सियासत में एक बड़ा दांव चलते हुए ए आई एम आई एम के 4 विधायकों को अपनी पार्टी में मिला लिया है. इसके साथ ही आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. अब आरजेडी के पास कुल 80 विधायक हैं. जबकि भाजपा के 77, जदयू के 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं.

AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल हुए हैं. कोचाधामन सीट से विधायक मोहम्मद इज़हार अस्फ़ी, जोकीहाट से विधायक शाहनवाज़ आलम, बायसी से विधायक रूकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज से विधायक अनज़ार नईमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.




बिहार की सियासत में इसे बड़ा दांव माना जा रहा है क्योंकि विधानसभा के आंकड़े के मुताबिक महागठबंधन और एनडीए के बीच संख्या बल का फासला बहुत ज्यादा नहीं है. विशेष रूप से भाजपा और जदयू के बीच चल रही खींचतान को लेकर सियासी जानकार मानते हैं कि राजद का यह दांव किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है. राजद ने इस बार एक तीर से कई शिकार किए हैं. ना सिर्फ अपने पूर्व सहयोगी कांग्रेस को आइना दिखाया है बल्कि भाजपा को भी आंकड़ों के हिसाब से पटखनी दी है. इधर हिना शहाब की राजद से दूरी का भी हिसाब बराबर कर दिया है. राजद के इस मास्टरस्ट्रोक ने खास तौर पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

क्या कहते हैं भाजपा नेता

pncb

By dnv md

Related Post