आरजेडी के दो तिहाई विधायक नीतीश कुमार के साथ
बीजेपी भी दो खेमों में बँट गया है
पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट) | विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी में बगावत का खेल जारी है. आरजेडी के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है कि आरजेडी के दो तिहाई विधायक बहुत जल्दी पार्टी से नाता तोड़ लेंगे और नीतीश कुमार के समर्थन में जल्दी ही विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे. महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की राजनीति में दो खेमे काम कर रहे हैं जिसमें एक का नेतृत्व बीजेपी के सुशील कुमार मोदी के साथ नीतीश कुमार करेंगे भी रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दूसरा खेमा गिरिराज सिंह के साथ काम कर रहा है जिसमें आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल है. मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा के आरजेडी विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि आरजेडी में टूट के बाद इस पूरे गुट का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे. उन्होंने यहां तक कह डाला कि जो भी विधायक अगले चुनाव में उनके साथ जायेंगे, सबके टिकट की गारंटी वो लेंगे. हालांकि महेश्वर प्रसाद यादव इसके पहले भी आरजेडी में टूट की खबरों को हवा दे चुके हैं लेकिन इनके साथ अभी तक कोई विधायक नजर नहीं आ रहे हैं.
महेश्वर ने साधा तेजस्वी पर निशाना
गायघाट से आरजेडी विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने एक बार फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ना चाहती है इससे पार्टी के अंदर जमकर बगावत हो गई है जिससे आरजेडी के दो तिहाई सदस्य पार्टी छोड़कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती है. उन्होंने पर निशाना साधते हुए कहा तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के साथ मिलकर कुछ न कुछ खिचड़ी पका रहे हैं जिससे उनके पार्टी के अंदर ही बगावत शुरू हो गई है.