राबड़ी के साथ सिद्दीकी भी जाएंगे विधानपरिषद, लिस्ट जारी

By dnv md Mar 8, 2024 #Mlc chunav #Rjd list

पटना।। राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पांच उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस का नाम नदारद है. बिहार विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होगा और उसी दिन शाम को वोटों की गिनती होगी. जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर के अलावा हम के संतोष सुमन नामांकन कर चुके हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की जो लिस्ट जारी की है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और सीपीआई एमएल से शशि यादव का नाम शामिल है. प्रेमचंद मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन कांग्रेस को इस बार राजद ने कोई सीट नहीं दी है.




इस चुनाव में हर एक सीट के लिए 21 वोट की जरूरत होगी. विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से एनडीए के 6 जबकि महागठबंधन के पांच उम्मीदवार हो सकते हैं.

पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,‌ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर,‌मो सैयद फैसल अली एवं सीपीआई (माले) की ओर से शशि यादव महागठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए हैं. राजद प्रवक्ता ने बताया कि डॉ उर्मिला ठाकुर पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता रही हैं और पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुकी हैं. अभी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हैं. सैयद फैसल अली काफी दिनों से पार्टी से जुड़े रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से राजद के उम्मीदवार रह चुके हैं. शशि यादव 80 के दशक से हीं छात्र राजनीति के माध्यम से राजनीति में आयीं थी और पिछले विधानसभा चुनाव मे दीघा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार रह चुकी हैं.
राजद प्रवक्ता ने बताया कि महागठबंधन द्वारा पांच सीटों में तीन सीटें महिला को देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल किया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post