‘आरा’ को ‘कमिश्नरी’ बनाने के लिए मुख्य मंत्री से किया आग्रह
आरा, 14 जनवरी. कहते हैं कि अच्छे कार्यों से विरोधी भी पस्त हो जाते हैं और आपके मुरीद हो जाते है. इसका उदाहरण शनिवार को दावां में देखने को उस वक्त मिला जब CM नीतीश कुमार अपने समीक्षा यात्रा के दौरान वहां पहुंचे. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हर कार्यों के लिए लोहे की तरह खड़ा हो विरोध करने वाले “राजद” के भी ‘सुर’ बदले दिखे. नीतीश की सभा मे ‘राजद’ के विधायक और विधानपार्षद आमंत्रित थे. विधानपार्षद राधाचरण साव ने सूबे में विकास कार्यों और सुशासन के लिए कटिबद्ध नीतीश की तारीफ की और विकास की रफ्तार तेज रहने की बात कही. राजद के दुलारे आरा सदर विधायक अनवर आलम को जब मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने भोजपुर जिलाधिकारी संजीव कुमार के कार्यों की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे जिलाधिकारी की हर जगह जरूरत है. उन्होंने नीतीश कुमार से आरा को कमिश्नरी बनाने की मांग की. उनकी इस मांग को जगदीशपुर विधायक रामविशुन लोहिया ने भी अपना समर्थन दे दिया. इसके बाद अगिआंव विधायक समर्थक प्रभुनाथ राम ने आरा सासाराम के रोड की तारीफ कर विकास दिखाया और कहा कि सात निश्चय को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जाड़े में भी घुम रहे है.
दावां से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट
फ़ोटो: सत्य प्रकाश सिंह