मर्यादा पुरुषोत्तम राम से सबको लेनी चाहिए प्रेरणा
महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी के बड़े नेता तय करते हैं लाइन
पीएम बुलेट ट्रेन बनवा रहे, तेजस्वी बुलेट की स्पीड से दे रहे नौकरी
संजय मिश्र,दरभंगा
आरजेडी ने साफ कर दिया है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से पार्टी को असीम खुशी है. आरजेडी की बिहार प्रदेश प्रवक्ता एज्या यादव ने मिथिला के सांस्कृतिक केंद्र दरभंगा में रविवार को कहा कि लोग रामलला के मंदिर जाएं और आस्था से जाएं. उन्होंने कहा कि वहां जाने से उन्हें शांति मिलेगी. ये खुशी की बात है कि देश में मंदिर बन रहे हैं साथ ही एम्स बन रहे हैं.
एज्या ने लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस में प्रेस मीट की और स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण विषयों पर आरजेडी के बड़े नेता लाइन तय करते हैं. हिंदू देवी देवताओं के बारे में आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान से आरजेडी प्रवक्ता ने किनारा कर लिया. उन्होंने अपने विधायक को इशारों में नसीहत देते हुए कहा कि लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम से मर्यादा में रहने की सीख लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वे भगवान राम का सम्मान करती हैं. मीडिया के सवालों के जवाब के बीच प्रदेश प्रवक्ता ने गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि पीएम बुलेट ट्रेन बनवा रहे तो तेजस्वी बुलेट की स्पीड से युवा को नौकरी दे रहे हैं. नौकरी दिए जाने की चल रही प्रक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि तेजस्वी यादव जब प्रतिपक्ष के नेता थे तभी उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार में आने पर 10 लाख युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार का हिस्सा बनने के बाद रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. इसके अलावा गठबंधन सरकार ने टोला सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधियों सहित फेयर प्राइस डीलर का मानदेय दुगना करने की बात की है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अन्य विभागों के लिए विज्ञापन निकालकर नौकरी दी जाएगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष (आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) कुमार गौरव, प्रेम चन्द्र यादव, राकेश नायक सहित कई नेता मौजूद रहे.