आरजेडी का मंथन कार्यक्रम, विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बन रही रणनीति

सर्वसमाज के दुख सुख में साथ रहें बूथ स्तर के वर्कर – उदय

संजय मिश्र, दरभंगा।। दरभंगा लोकसभा सीट पर बीते आमचुनाव में मिली हार के बाद आरजेडी सजग हो गई है. सामने विधानसभा चुनाव 2025 की चुनौती खड़ी है. साकांक्ष दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव जिले के तूफानी दौरे पर हैं. इस दौरान लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त के कारणों की पड़ताल और 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन खातिर सघन मंथन चल रहा है. उदय शंकर यादव की अगुवाई में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी की समीक्षा बैठक हो चुकी है. अब इसे पंचायत स्तर पर ले जाया गया है.




विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर समीक्षा के उपरांत पंचायत अध्यक्षों की बैठक शुरू कर दी गई है. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र, गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों के साथ बिरौल प्रखंड के बिशनपुर में रविवार को बैठक की गई. जिसमें जिला अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उदय शंकर यादव, अलीनगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद मिश्र, गौरा बोराम से जिला प्रधान महासचिव अफजाल अली के अलावा लगभग सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष शरीक हुए.

पार्टी के किरतपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष पृथ्वी चंद यादव, गौरा बोराम के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रखण्ड अध्यक्ष झड़ी लाल सदा, कुशेश्वरस्थान पश्चिम के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर राय, बिरौल के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज शाह, घनश्यामपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष राज नारायण यादव, अलीनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष चौधरी यादव और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे. पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी से गदगद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि सभी पंचायत अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में आशा के विपरीत कम वोट मिलने का विश्लेषण, बूथ कमेटी की समीक्षा, पंचायत बूथ पर प्राप्त मतों में अनुमानित जाति का विश्लेषण करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके प्रभाव क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की वर्तमान स्थिति सहित पार्टी के जनाधार और मत प्रतिशत को बढ़ाने पर बूथ लेवल पर विचार विमर्श करें. हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की जिम्मेदारी एवं बने हुए बूथ कमेटी की समीक्षा पंचायत अध्यक्षों के जिम्मे रहेगा.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर गहन विचार विमर्श किया गया है. पंचायत अध्यक्षों के सुझाव को शामिल किया गया है. जिसमें सामाजिक सरोकार को स्थापित करने एवं सर्वसमाज में अपना जनाधार बढ़ाने पर बल दिया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आरजेडी की बुनियाद शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग है. और उन तक विकास नहीं पहुंचा है तो उन लोगों तक विकास को पहुंचाना है. उदय शंकर यादव ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ हमारे कार्यकर्ता को खड़ा रहना है और उन्हें अपने नेता का यह संदेश उन लोगों तक पहुंचानी होगी. कार्यकर्ता उन लोगों के हर सुख दुख में खड़ा रहें. लोग आपको न पूछें तो भी उनके जीवन यात्रा में साथ दें. इससे आरजेडी का वोट आधार बढ़ेगा.

आपको बता दें कि वर्ष 2024 के आम लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट से उदय शंकर यादव आरजेडी के प्रबल दावेदार थे. इरादा था भविष्य को देखते हुए युवा चेहरे को पेश करना. लेकिन वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव की तरह आखिरी क्षणों में पार्टी ने पुराने चेहरे पर दांव खेला. ये प्रयोग दोनों ही बार फेल हुआ. बीते चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए आरजेडी ने युवा और ऊर्जावान चेहरे पर भरोसा जताया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आरजेडी टॉप ब्रास से सिग्नल है कि उदय शंकर यादव को फ्री हैंड दिया जाए. ताकि शिथिल पार्टी वर्कर्स में ऊर्जा भरने और नए लोगों को पार्टी की तरफ आकर्षित करने में सहूलियत हो. ये प्रयास दोनों ही विंग (पुरुष और महिला) के जरिए किया जा रहा. उदय शंकर यादव ने बार बार पार्टी वर्कर्स से कहा है कि उन लोगों को भी आरजेडी से जोड़ा जाए जो किसी दल से ताल्लुक नहीं रखते.

By dnv md

Related Post