कटिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आज मुख्यमंत्री की जुबान फिसली गई जब वे लालू परिवार पर टिप्पणी कर रहे थे. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने उनपर चौतरफा हमला बोल दिया है.
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लालू और उनके परिवार पर की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी और महिलाओं के संबंध में दिए गए अशोभनीय भाषा से यह स्पष्ट होता है कि वह कहीं ना कहीं तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति जनता को मिल रहे है विश्वास और समर्थन के कारण एनडीए को बेचैनी और बौखलाहट हैं और इसी बेचैनी में अनर्गल बातें और अनाप-शनाप भाषा बोल रहे हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस तरह अमर्यादित टिप्पणी को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने जिस तरह की भाषा और जिस तरह से महिलाओं के प्रति टिप्पणी की है वह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जा सकता है. एजाज ने एनडीए के नेताओं से पूछा है कि क्या भाजपा और एनडीए का महिलाओं के प्रति इसी तरह का सम्मान का भाव है और महिलाओं के साथ इस तरह की बात करने वाले के प्रति उनकी क्या सोच है? उसे भी स्पष्ट करें, क्योंकि यह एक मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया बयान है और ऐसे बयान को किसी भी दृष्टिकोण से बिहार की जनता माफ नहीं करने वाली है .
एजाज ने कहा कि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और नौकरी और रोजगार पर जिस तरह से जनता भाजपा और एनडीए से सवाल पूछ रही है, उस लोगों का घ्यान भटकाने के लिए ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
एजाज ने मुख्यमंत्री से इस तरह की टिप्पणी के लिए जल्द से जल्द महिलाओं से और लालू के परिवार से माफी की मांग की है.
pncb