राष्ट्रीय जनता दल ने कानपुर के पुखराया हादसे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. प्रदेश राजद अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने कानपुर देहात जिला के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस में भीषण रेल हादसे पर दल की ओर से संवेदना व्यक्त की है. राजद नेताओं ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की मौत दुर्घटना नहीं महादुर्घटना है. केंद्र सरकार के रेल यात्री किराया और मालभाड़ा में अप्रत्याशित और मनमाने ढंग से वृद्धि के बावजूद यात्री सुरक्षा और सुविधाएं नगण्य रही. रेल राज्यमंत्री का यह बयान कि रेल पटरियों की देखरेख के अभाव में रेल दुर्घटना संभव है, रेलवे का दोहन-षोषण और लूट की ओर इशारा करता है. राजद नेता ने कहा कि कानपुर रेल महादुर्घटना ने नरेंद्र मोदी सरकार के बुलेट ट्रेन की जुमलेबाजी की भी पोल खोल दी है.
रेल महादुर्घटना से पूरा देश मर्माहत है. प्रधानमंत्री और रेल मंत्री महज मामूली मुआवजे और जांच की घोषणा कर अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं सकते. नेताओं ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की और महादुर्घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सभी मृतक के परिजनों को बीस-बीस लाख रूपया मुआवजा और घायलों को दो-दो लाख रूपया मुआवजा एवं मुफ्त समुचित इलाज की मांग की है.