बालू गिट्टी पर सरकार की नीतियों के विरोध में 21 को बिहार बंद
बिहार बन्द की पूर्व संध्या पर राजद ने निकाला मशाल जुलूस
राष्ट्रीय जनता दल का 21 दिसम्बर को बिहार बन्द की पूर्व संध्या पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे के नेतृत्व में राज्य कार्यालय से आयकर गोलम्बर, डाकबंगला, स्टेशन रोड से होते हुए जीपीओ गोलम्बर तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. जीपीओ गोलम्बर के पास अपने संबोधन में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा बिहार नीतीश कुमार के सनकी दिमाग से परेशान है. एक ओर जहाँ गिट्टी, बालू को बन्द कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर पूरे बिहार को कई तरह के घोटाले के चपेट में लाकर आमजनों को परेशान किया जा रहा है. सारे कामगर मजदूर बिहार से पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं. बालू-गिट्टी के आभाव में सारे सरकारी कार्य भी परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप में प्रभावित हो रहे हैं.
डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि जो मजदूरों का काम न दें वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है. अपने संबोधन में पटना जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव ने कहा कि यह भीड़ दर्शाती है कि पूरा बिहार गुस्सा और तबाही के मंजर पर खड़ा है. उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि कल पूरे बिहार को बन्द करने में सहयोग प्रदान करें.
पटना से अजीत