बिहार बोर्ड का एक और रिकॉर्ड, 29 दिन में ही जारी कर दिया मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, 80.73% हुए पास

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल भी समिति द्वारा रिकार्ड 29 दिन में जारी किया जा रहा है. विदित हो कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य दिनांक 8 मार्च, 2019 से प्रारम्भ हुआ था.

मैट्रिक परीक्षा 2019 में इस बार परीक्षार्थियों की कॉपियों की जांच के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था. नई तकनीक के अंतर्गत जिस दिन कॉपियों की जांच हो रही थी, उसी दिन उनकी एंट्री सॉफ्टवेयर पर कर दी गई. इससे पहले इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था, जो कि अब नहीं है और इसी कारण रिजल्ट जल्दी जारी कर दिए गए. इसके लिए हर मूल्यांकन केंद्र पर कंप्यूटर की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही इस बार बार-कोड वाली कॉपियों का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों के डेटा को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. इससे टाइम काफी बचा और रिजल्ट भी जल्दी जारी करने में मदद मिली. इससे कॉपियों के डेटा को एकत्रित करने में दिक्कत नहीं हुई और कम समय में सभी के डेटा का एक स्थान पर कर लिया गया.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर देखा जा सकता है –
◆http://www.bsebresult.online
◆http://www.bsebonline.org




By Nikhil

Related Post