9वीं से 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियडॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें
पहले उच्च माध्यमिक का फिर प्राइमरी का
बीपीएससी अध्यक्ष ने जानकारी दी
नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी प्रशिक्षण के बाद ही शिक्षण कार्य में जायेंगे
पटना,आठ लाख अभ्यर्थियों में से राज्य में 1 लाख 70 हजार 461 स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी परीक्षा के नतीजे अलग-अलग चरण में आएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 11वीं-12वीं (प्लस-टू), 9वीं-10वीं (सेकेंडरी) के शिक्षकों की नियुक्ति की परीक्षा से नतीजे की शुरुआत होगी. उसके बाद प्राइमरी (पहली से 5वीं) शिक्षक परीक्षा के नतीजे आयेंगे.
अध्यक्ष ने 9वीं से 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों से यह भी कहा है कि अपने डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहें. डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन जल्द होगा. यह इस बात का संकेत है कि 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जल्द आयेगा.सितंबर के अंत तक पहली से 5वीं कक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट भी आ जायेगा. हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के नतीजे आने के बाद भी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू करने में चार से छह माह के समय लग जायेंगे. परिणाम आने, योगदान देने तथा प्रशिक्षण में कम से कम चार से छह माह का समय लग जायेगा. नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी प्रशिक्षण के बाद ही शिक्षण कार्य में जायेंगे.