ऊर्जा भविष्य सवारने में लगाइये, विश्व की नजर हमपर है- डॉ अर्चना

By om prakash pandey Jan 28, 2018

ऊर्जा भविष्य सवारने में लगाइये, विश्व की नजर हमपर है- डॉ अर्चना

आरा, 28 जनवरी. स्थानीय संभावना उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह ने झंडोत्तोलन किया और कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और पूरे विश्व की नजर हम पर हैं इसलिए हम युवाओं को पूरे उर्जा के साथ भविष्य संवारने चाहिए. इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमें पूजा कुमारी,प्रिंस महाजन, दिवाकर मेहता, अग्रणी प्रिया, और फिजा ने हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत में ओजपूर्ण भाषण दिया.




विद्यालय के छात्र निगम प्रकाश ने “है प्रीत जहां की रीत सदा” का जीवंत गायन प्रस्तुत किया. नैंसी,अवंतिका, खुशी,अनीशा,रिषिका और बेबी ने देश रंगीला पर खूबसूरत समूह नृत्य पेश किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मिलकर रविंद्र संगीत “एकला चलो रे” की ऐसी प्रस्तुति दी प्रस्तुति उपस्थित लोग झूम उठे. संगीत कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय के संगीत शिक्षक सरोज सुमन, नृत्य निर्देशन चिंटू कुमार और रूप सज्जा कला शिक्षक विष्णु कुमार ने किया.


मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र कुमार वर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेन्द्र ने किया. इस अवसर पर विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य गांधीजी राय डॉक्टर एस के रूंगटा, राजेंद्र सिंह परिहार, जदयू नेता भाई दिनेश सिंह,भाई परमेश्वर ब्रह्मेश्वर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post