सात शहीद की याद में स्मरणाजलि कार्यक्रम आयोजित

By pnc Mar 23, 2022




सारण के अमर शहीद राजेंद्र सिंह के गाँव में नुक्कड़ नाटक का मंचन

देश के शहीदों को किया गया याद

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आज़ादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत  एसोसिएशन फ़ॉर सोशल हार्मोनी एंड आर्ट (आशा रेपरेट्री) के कलाकारों द्वारा  सात शहीद की याद में आयोजित स्मरणाजलि  कार्यक्रम के अंतर्गत सारण के अमर शहीद राजेंद्र सिंह के गाँव नया गाँव सारण में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसके माध्यम से देश के आज़ादी के लिए हँसते हँसते जान देने वाले शहीदों को याद किया गया.

नुक्कड़ नाटक के मंचन के बाद वहाँ के स्थानीय लोग भावुक हो गये ,उन्होंने अपनी संवेदना कलाकारों के साथ बांटी ,स्थानीय लोगों ने बिहार सरकार कला एवं युवा विभाग व संगीत नाटक अकादमी के इस आयोजन के.लिए धन्यवाद भी दिया . मंचन के बाद एसोसिएशन फ़ॉर सोशल हार्मोनी एंड आर्ट (आशा रेपरेट्री) के कलाकार अमर शहीद राजेंद्र सिंह के पौत्र श्री नरेंद्र सिंह से मिलने उनके  घर पहुँचे . नरेंद्र सिंह जी ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह से जुड़ी अपनी स्मृतियाँ कलाकरों के साथ साझा करते हुए कलाकारों को बधाईयाँ और आशीर्वाद दिया . सच्चे अर्थ में इस तरह के आयोजन पूरे वर्ष होते रहने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जाने की कैसे उन्होंने देश के लिए हँसते हँसते अपने जान की बाजी लगा दी .

इस नुक्कड़ नाटक के निर्देशक थे अमन आर्य इसमें भाग लेने वाले कलाकार थे सुंदरम शर्मा, श्रेयांशु मेहता,  शाश्वत प्रत्यूष, विक्की ओबेरॉय, सूरज सुमन, अभिमानशू रावत, आकाश केसरी, विक्की जोयल, , अमित कुमार, शाबाज़ अली , गौरव कुमार अग्रवाल, आशा रेपरेट्री के इस प्रस्तुति के टीम संयोजक थे सुंदरम शर्मा.

By pnc

Related Post