WiFi पर वॉयस और वीडियो Calling की सुविधा शुरू | Jio

नई दिल्ली (ब्युरो रिपोर्ट) | मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने उपभोक्ताओं के लिए वाई-फाई पर चलने वाली वॉयस और वीडियो कॉलिंग लॉन्च की. लॉन्च के समय हर ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए पिछले कुछ महीनों से इस सेवा का परीक्षण जियो द्वारा किया जा रहा था.
Jio Wi-Fi कॉलिंग के लिए ग्राहक किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. इसमें वॉयस तथा वीडियो कॉल निर्बाध रूप से VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच-ओवर कर सकेंगी जिससे ग्राहकों के लिए कॉलिंग के अनुभवों में सुधार होगा. जियो के ग्राहक वाई-फाई कॉल पर भी वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
इस सर्विस को लॉन्च करते हुए कंपनी के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा कि Jio अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि Jio उपभोक्ता हर महीने औसतन 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है तथा जियो के उपभोक्ताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में Jio वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर Jio उपभोक्ता की वॉयस-कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी. उनके अनुसार Jio वाई-फाई कॉलिंग भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।”.
कंपनी के एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, Jio ग्राहक को Wi-Fi कॉलिंग को अपने हैंडसेट में एक्टिवेट करने के लिए jio.com/wificalling पर विजिट करना होगा जहां पर उन्हें एक्टिवेशन गाइड मिलेगा. इस गाइड के अनुसार वे इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी द्वारा Jio वाई-फाई कॉलिंग को जनवरी माह के 7 से 16 तारीख के बीच समूचे देश में एक्टिवेट कर देने की योजना है.

जियो #WiFiVoiceCalling #RelianceJio #VideoCalling




By Nikhil

Related Post