रिलायंस जियो ने दिया फ्री सिम ऑफर

By Amit Verma Aug 26, 2016

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब ग्राहकों को फ्री 4जी सिम का ऑफर दिया है. जिसके बाद रिलायंस डिजीटल स्टोर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके तहत अब कोई भी 4 जी मोबाइल धारक जियो की सिम फ्री में ले सकता है और उसे तीन महीने तक अनलिमिटेड 4जी डाटा और कॉल की सुविधा मिलेगी. इसके लिए ग्राहकों को अपना 4जी फोन लेकर स्टोर में जाना होगा जहां जियो एप इंस्टॉल करके स्टोर कर्मचारी इसे आपके में एक्टिवेट करेंगे. इससे पहले जियो 4 जी सिम के उपयोग की सुविधा सिर्फ चुनिंदा मोबाइल सेट पर ही उपलब्ध थी.

IMG_20160825_115500




Related Post