फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

By Amit Verma May 18, 2017

मुंबई- अभिनेत्री रीमा लागू का निधन
दिल का दौरा पड़ने का हुआ निधन

मुंबई में आज तड़के 3 बजे रीमा लागू का निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हुआ. रीमा लागू हिन्दी और मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी. फिल्म मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं समेत सैकड़ों फिल्मों में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. रीमा लागू 59 साल की थी. रीमा सबसे पहले छोटे पर्दे पर श्रीमान श्रीमति नाम के सीरियल से मशहूर हुई थी.




Related Post