29 को इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

By dnv md Sep 28, 2019

28 सितंबर को पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. पटना में तो इस बार बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है और समाचार लिखे जाने तक भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल भारी बारिश से पटना समेत पूरे बिहार को राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. 29 सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, वैशाली और मुंगेर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश (21 सेमी से ज्यादा) का रेड अलर्ट जारी किया है.

जबकि सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश (12-20 सेमी) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.




वहीं पटना, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में भी भारी बारिश(7-11 सेमी) का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शनिवार को कहां कितनी बारिश हुई-

Rainfall Report till 5.30pm (28.09.2019)
Gaya 63.6 mm

Patna 60.1mm
Bhagalpur 24.1mm
Purnea 25.4 mm

By dnv md

Related Post