कोरोना से रिकवरी के मामले में अव्वल बिहार

बिहार में एक तरफ जहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 535 तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या की तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण के बाद रिकवर होने वाले लोग बिहार में करीब 30% हैंं. मंगलवार को विभिन्न जगहों से 28 और लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. 535 पॉजिटिव मामलों में से 160 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.

मंगलवार को राज्य में कुल 6 मामले सामने आए जिनमें से पांच कटिहार से और एक कैमूर से है. कैमूर में कुल 31 मरीजों में से 16 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रोहतास में 52 मरीजों में से 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बक्सर में 56 में से 18 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. पटना में 44 में से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. नालंदा में तो 36 में से 29 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं सिवान में 31 में से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं. गया में कुल 6 मरीज मिले हैं जिनमें से पांच पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. नवादा में भी 4 मरीजों में से 3 स्वस्थ हो चुके हैं.




राजेश तिवारी

Related Post