शांतिपूर्ण रहा गांधी मैदान में रावण दहन

पटना में आज दशहरे के मौके पर गांधी मैदान में लोगों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिली. रावण दहन के इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई मंत्री भी मौजूद थे.




तीन साल पहले रावण वध के मौके पर हुई भगदड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी की थी. जिला प्रशासन की तैयारियों का नतीजा था कि इस बार दर्शकों की भारी संख्या होने के बावजूद लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई.

प्रशासन ने ना सिर्फ सुरक्षा बल्कि भीड़ प्रबंधन के लिए भी व्यापक उपाय किए थे.

पटना डीएम खुद अंतिम समय तक गांधी मैदान में प्रत्येक गेट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को फिनिशिंग टच देते दिखे. इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए भी बेहतर योजना बनाई गई थी.

CCTV के जरिए लगातार निगरानी के साथ लॉ एंड ऑर्डर, एंबुलेंस, इमरजेंसी लाइटिंग, फायर ब्रिगेड की भी पूरी व्यवस्था की गई थी.

Related Post