रिकॉर्ड भीड़ रही रविवार को सरस मेले में

By Nikhil Dec 24, 2017

पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में चल रहे सरस मेले में रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार एवं जीविका की ओर से आयोजित सरस मेले में इस दिन करीब सवा लाख से ज्यादा लोगों ने मेले का मजा लिया। एक तो रविवार, ऊपर से अगले दिन क्रिसमस की छुट्टी और साथ ही प्रकाश पर्व का उल्लास – लोग पूरे मस्ती के मूड में मेला घूमने आये.




सरस तीखी मिर्ची ने लोगों को खूब लुभाया. लिट्टी चोखा हो या गोभी की कचरी; या फिर मक्के की रोटी और सरसों की साग – लोगों ने सबका जायका लिया। राजस्थान की दाल-बाटी ने भी सुर्खियाँ बटोरी.

क्लिक करें 

वन्स मोर मीडिया की ओर से मोटिवेशनल शो का आयोजन किया गया जिसने लोगों को मोटिवेट करने का काम किया। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। मेले में आयोजित नुक्कड़ नाटक में किन्नर समाज के लोगों ने बाल विवाह व दहेज उन्मूलन विषय को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया।

सरस मेले में जादू के खेल का आयोजन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से किया गया। जादूगर बी के सम्राट ने लोगों को बिहार ग्रामीण बैंक की बैंकिंग योजनाओं से अवगत कराया।

ड्रोन से निगरानी

आज मेले में ख़ास रहा प्रबंधन द्वारा भीड़ नियन्त्रण व सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल। ड्रोन के इस्तेमाल से लोगों में सुरक्षा का विश्वास बना रहा।

मेला प्रबंधकों के मुताबिक रविवार तक मेले में करीब 4 करोड़ रूपये की बिक्री हो चुकी थी। उल्लेखनीय है कि सरस मेला, ग्रामीण शिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के उद्देश्य से 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जीविका, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पटना के गाँधी मैदान में आयोजित है।

 

 

 

 

 

(निखिल के डी वर्मा की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post