2000, 500,50 और 200 के नए नोट के बाद अब 10 रू के नए नोट जारी करने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे और इनपर RBI गवर्नर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
RBI to shortly issue Rs.10 denomination banknotes. All the banknotes in the denomination of Rs.10 issued by RBI in the earlier series will continue to be legal tender. pic.twitter.com/2tSzRBNLuO
— ANI (@ANI) January 5, 2018
RBI ने आज इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं. 10 रुपये के नए नोटों का रंग चॉकलेट ब्राउन होगा इन पर कोर्णार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी.
ऐसा होगा 10रू का नया नोट
नोट के अंदर 10 का अंक दिखेगा जो कि देवनागरी भाषा में भी लिखा होगा. नोट के बीच में महात्म गांधी की तस्वीर होगी. छोटे अक्षरों में ‘RBI’, ‘भारत ‘, ‘INDIA’ और ’10’ लिखा होगा. नोट की दाईँ ओर अशोक स्तम्भ का चिन्ह होगा.
10 के नोट पर स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ होगा. इसके साथ ही भाषा पैनल और कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी. नोट के पीछे देवनागरी में 10 लिखा होगा.