कलाकार साझा संघ ने दी कवि गुरू को श्रद्धांजलि
कलाकारों ने पहनाया माला और पुष्प अर्पित किए
बिहार फिल्म विकास निगम ने किया अनदेखा
पटना में चल रहे पटना फिल्म फेस्टिवल के सम्मान समारोह का आयोजन रविन्द्र भवन में किया गया यहाँ सात दिनों तक भोजपुरी और अन्य भाषाओँ की फिल्म दिखाई गई बड़ी बड़ी बाते हुई .कई कलाकार आये और चले गए .न कलाकारों ने गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धा के दो पुष्प भी किसी ने अर्पित किया न ही आयोजक ने .करोड़ों रुपये खर्च कर के इतना बड़ा आयोजन हुआ कई लोगों को सम्मानित किया गया पर वे भूल गए की उन्हें एक 10 रुपये का माला और कुछ फुल भी गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के गले में डालना चाहिए उनको भी श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए .भला हो कलाकार साझा संघसे जुड़े उन रंगकर्मियों का जो आये थे इस महोत्सव पर विरोध स्वरूप अपनी बात कहने .उनसे कविगुरु का अपमान नहीं देखा गया और कलाकार साझा संघ ने कलाकारों ने अपनी तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की गई .वहां उपस्थित लोगों ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया अर्पित की .कलाकारों में रौशन, हीरालाल, रास राज,बबलू गांधी, विवेक, प्रवीण सप्पू, विशेन्द्र, कुंदन, उत्तम, अदिति सिंह, पल्लवी विश्वास, अभिनव पांडेय, विकास कुमार, अरुण, आदिल रशीद, राजेश राजा, सुभाष, मनोज राणा, सत्या, निधि, खुशबु, कोमल ने कवि गुरू को अपना स्नेह और सम्मान अर्पित किया.