कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिले रवि किशन
भाजपा नेता और अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम से मुलाकात की. रविकिशन ने राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण पर खुशी जाहिर की. रवि किशन ने कहा कि बिहार सरकार राजगीर में 20 एकड़ जमीन पर जो फिल्म सिटी बनाने जा रही है, वो बिहार के हित में है. इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार और कला संस्कृति मंत्रालय को साधु वाद दिया.
रविकिशन ने कहा कि भोजपुरी बिहार की भाषा है मगर इंडस्ट्री मुंबई है, जो दूर है. ऐसे में राज्य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है. रवि किशन ने कला, संस्कृति मंत्री से मुंबई और साउथ की तर्ज पर बिहार के सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्सों में भी क्षेत्रीय भाषा का एक शो अनिवार्य करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे यहां की फिल्मों को भी स्पेस मिलेगा, जिससे राज्य में फिल्मों की संस्कृति और समृद्ध होगी.
इससे पहले विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने रवि किशन को यक्षिणी की मूर्ति देकर सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में फिल्मों के विकास के लिए तत्पर है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में फिल्म नीति लागू होगी, जिसके बाद फिल्मकारों को यहां फिल्म बनाने में काफी आसानी होगी. इस दौरान विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार भी मौजूद थे.