कोच शास्त्री के साथ अब जहीर और द्रविड़ भी होंगे टीम इंडिया के साथ

आखिरकार रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच नियुक्त किए गए हैं. रवि शास्त्री को विराट कोहली की राय जानने के बाद BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने 2019 विश्व कप तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीमन का हेड कोच नियुक्त किया गया है. उनके साथ जहीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.




File Pic

सचिन, सौरव और लक्ष्मण की तीन सदस्यीय CAC के सामने वीरेन्द्र सहवाग और रवि शास्त्री में से किसी एक को चुनने का मौका था. सूत्रों के मुताबिक गांगुली वीरेन्द्र सहवाग के पक्ष में थे. लेकिन विराट कोहली ने शास्त्री का समर्थन किया. हालांकि इसके बाद भी गांगुली तैयार नहीं थे. जब जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया गया तब गांगुली ने इसकी सहमति दी.

File Pic

इसके साथ ही अब वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप तक के लिए टीम इंडिया को तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों का साथ मिल गया है. अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के कोच को लेकर काफी माथापच्ची के बाद ये मामले सुलझ पाया है. बता दें कि विराट कोहली से मनमुटाव के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Related Post