आखिरकार रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के कोच नियुक्त किए गए हैं. रवि शास्त्री को विराट कोहली की राय जानने के बाद BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने 2019 विश्व कप तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीमन का हेड कोच नियुक्त किया गया है. उनके साथ जहीर खान को गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
File Pic
UPDATE: @RaviShastriOfc appointed as the Head Coach of the Indian Cricket Team till ICC World Cup 2019 pic.twitter.com/DwjEjRdFMd
— BCCI (@BCCI) July 11, 2017
सचिन, सौरव और लक्ष्मण की तीन सदस्यीय CAC के सामने वीरेन्द्र सहवाग और रवि शास्त्री में से किसी एक को चुनने का मौका था. सूत्रों के मुताबिक गांगुली वीरेन्द्र सहवाग के पक्ष में थे. लेकिन विराट कोहली ने शास्त्री का समर्थन किया. हालांकि इसके बाद भी गांगुली तैयार नहीं थे. जब जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया गया तब गांगुली ने इसकी सहमति दी.
File Pic
इसके साथ ही अब वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप तक के लिए टीम इंडिया को तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों का साथ मिल गया है. अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के कोच को लेकर काफी माथापच्ची के बाद ये मामले सुलझ पाया है. बता दें कि विराट कोहली से मनमुटाव के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.