बिहार शाॅर्ट एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव 2016 में हिस्सा लेतेे हुए विभिन्न भाषाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अभिनेता रवि किशन ने कहा कि बिहार की माटी का उन पर बहुत कर्ज है. बिहार ने ही उन्हें आज संजीवनी दी है. सुपर स्टार का तमगा दिया और देश फिर से मुझे जानने लगा. उन्होंने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री सिनेमा का महोत्सव जो बिहार में शुरू हुआ है, वो अद्भुत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल जब फिर से डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव हो तो उनका प्रोडक्शन हाउस भी अपनी एक फिल्म लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत साारे ऐसे विषय हैं, जिन पर डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म बनाए जा सकते हैं. रवि किशन ने बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के एमडी गंगा कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं जो आज बड़े – बड़े डॉयरेक्टर, कैमरामैन और उनके असिस्टेंट के रूप में हैं. जब उनको पता चलेगा कि इस तरह का फेस्टिवल बिहार में सरकार करने लगी है, तब बहुत सारे लोग अच्छी – अच्छी फिल्में लेकर आएंगे । उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस आयोजन के लिए बहुत बड़े ऑडिटोरियम की जरूरत होगी.