कविता -मजदूर की डायरी एंट्री

By pnc Aug 30, 2016

युवा कवियत्री रति अग्निहोत्री इन दिनों अपनी पुस्तक द सन सेट सोनाटा और कविताओं को लेकर हिंदी साहित्य जगत में चर्चा में है उनकी कविताओं को लोग पसंद कर रहे है.उनकी कविताएँ जन मानस को झकझोरती हैं साथ ही सोचने पर मजबुर करती है कि कैसा है मेहनतकश लोगों का जीवन .

13092153_10156824661320273_735389120123827236_n




मज़दूर की डायरी एंट्री

कुछ भी नहीं

सिवाय पसीने की बहुत सी बूंदों के

कुछ छोटी छोटी दमित इच्छाओं के निशान

जिनके सपने उसने कभी देखे थे,

मशीनीकरण और पूंजीवाद पर

मज़दूर की कोई टिप्पणी नहीं

दूर जाती मानवीय संवेदनाओ के बारे में भी

उसने कुछ नहीं लिखा अपनी डायरी में

मज़दूर की डायरी एंट्री निरी औसत

रच्नात्मकता और बौद्धिकता से एकदम परे,

किस दिन खाना मिला, किस दिन नहीं

इस सब का ब्यौरा भी उस डायरी में

कितनी लोगों की घृणा और गाली गलौच को

सामान्य मानवीय व्यवहार की तरह सहा उसने

इसकी भी कुछ झलकियां उसकी डायरी एंट्री में

मज़दूर की डायरी

कागज़ की नहीं

उसका शरीर, उसकी आंखे, उसके समस्त अंग प्रत्यंग

यही उसकी डायरी के बेहिसाब पन्ने

और उसकी सांसों का आरोह अवरोह

समेटता अपने अंदर उसके सारे जीवन वृतांत को .

रति अग्निहोत्री

By pnc

Related Post