व्यवसायिक उपलब्धियों के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मानित

By om prakash pandey Jan 19, 2018

सहारा ने किया सम्मानित




मोतिहारी, 19 जनवरी. सहारा इंडिया ने आज “सर्वश्रेष्ठ सहारीयन सम्मान समारोह ” चम्पारण रीजन कार्यालय के सभागार में आयोजित किया. इस आयोजन में सहारा परिवार को सम्बोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के एरिया मैनेजर वर्कर एम सी गौड़ ने कहा कि सहारा इण्डिया परिवार अपने स्थापन काल से ही राष्ट्रवाद का प्रबल पुरोधा रहा है और यहां जमाकर्ताओं का जमा धन शत प्रतिशत सुरक्षित है. उन्होने कहा कि भारत माता पूजन परम्परा समेत अनेक आपदाओं की स्थिति में सहारा इण्डिया परिवार सदैव देश के साथ खड़ा रहा है. इस अवसरपर उन्होंने कार्यकर्ताओं से वित्तीय वर्ष के समापन तक व्यवसाय का निर्धारित लक्ष्य पूरा कर अपनी प्रोन्नति सुरक्षित कराने की अपील भी की.

इस मौके पर क़रीब 300 से अधिक सहारा कर्मियों को उनके बेहतर व्यवसायिक उपलब्धियों के लिए पगड़ी और तिरंगा अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. समारोह को चम्पारण के रीजनल मैनेजर बी बी वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्साहित मन से व्यवसाय करें. समारोह का संचालन राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख संजय कुमार ठाकुर ने किया जबकि पुरस्कार वितरण का संचालन बलुआ फ्रेंचाइजी गार्जियन विनोद कुमार ने किया. समारोह में मण्डल को-आर्डिनेटर आर के गुप्ता, रीजनल को-आर्डिनेटर अखिलेश्वर प्रसाद,मोतिहारी के सेक्टर वर्कर श्रीनिवास प्रसाद गुप्ता समेत सभी सेक्टर वर्कर,शाखा वर्कर,फ्रेंचाइजी गार्जियन तथा फील्ड वरिष्ठ मौजूद थे.

ब्यूरो रिपोर्ट पटना नाउ

Related Post