डालमियानगर में “रश्मि-रथी” का मंचन आज

By om prakash pandey Dec 29, 2017

डालमियानगर के लिए रवाना हुए अभिनव & ACT के थियेटर डेविल्स
प्रस्तुति आज शाम, अन्य जगहों से आई टीम से भिडेंगे कलाकार

आरा,29 दिसम्बर. शानदार प्रस्तुतियों से थियेटर डेविल्स की छवि बनाने वाले आरा के “अभिनव & ACT” रंग-संस्था के कलाकार आज डालमियानगर में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया ड्रामा कम्पीटिशन में शामिल होने के लिए रवाना हुए. 25-29 दिसम्बर तक चलने वाले इस कम्प्टीशन में अभिनव & ACT की 19 सदस्यीय दल ओ पी पांडेय के नेतृत्व में भाग ले रही है. कम्पीटिशन में देश के कोने-कोने से कलाकार भाग ले रहे हैं. आरा की चर्चित इस संस्था ने पिछले महीने आगरा से इसी तरह के राष्ट्रीय प्रतियोगिता से 13 अवार्ड ला आरा के रंगमंचीय इतिहास का परचम लहराया था. वही इसी महीने शाहजहाँपुर रंग महोत्सव से भी 4 पुरस्कार बटोरा है. ACT(एक्टिव क्रिएटिव थियेटर) के कलाकार इस बार भी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दीनकर की कालजयी कृति “रश्मि-रथी” का ही मंचन डालमियानगर में करेंगे. रश्मि-रथी का नाट्य रूपांतरण और परिकल्पना चन्द्रभूषण पांडेय और निर्देशन शैलेंद्र सच्चु का है. संगीत- राजा बसंत, तबला- सुरजकान्त पांडेय, मंच सज्जा- अमित,साजन, वेश भूषा- शांति,प्रशांत, रूपसज्जा-साहेब अमन,नवीन, प्रकाश- शशि सागर बब्बू और सह निर्देशन- प्रशांत चौधरी है. वही विभिन्न भूमिकाओं में कर्ण- शैलेंद्र सच्चु, कृष्ण- ओ पी पांडेय, दुर्योधन/शल्य/इंद्र-अमृक सिंह निम्ब्रान, भीम/घटोत्कच-रौनक कुमार, अर्जुन-सौरभ कुमार, अश्वसेन-साहेब अमन,भीष्म-कुणाल शशांक , कुंती-शांति कुमार, कृपाचार्य-धीरज कुमार और नट के रूप में नवीन प्रकाश शर्मा अभिनय कर रहे हैं.




आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post