आर के सिंह का कोइलवर में रोड शो

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | केंद्रीय मंत्री सह आरा लोकसभा सभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह ने गुरुवार शाम छः बजे नगर पंचायत कोईलवर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आरा-पटना नेशनल हाइवे 30 पर अवस्थित शहीद कपिलदेव राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो प्रारम्भ किया. जिसके बाद सिंह सैकड़ो कार्यकर्ताओ का काफिला कोईलवर हॉस्पिटल रोड, कोईलवर चौक, होते नगर के मुख्य सड़क होते हुए मिश्रटोला पहुँचा. जहाँ से दलित टोला, पैठान टोली होते हुए संकीर्ण सड़को व गलियों होते हुए रोड शो वार्ड एक कटकैरा पहुँचा. रोड शो में एक सौ बाइक सवार के साथ पांच सौ ज्यादा लोग जनसम्पर्क में मौजूद थे. जनसंपर्क अभियान में एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए कमल पर बटम दबाने की अपील की. मौके पर सिंह ने आरा में विकास कार्यो को याद दिलाया और कहा विकास की यह एक मात्र बानगी है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के उपलब्धियों को भी बताया. कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का शान व सम्मान काफी बढ़ा है. भारत को दुनिया का महाशक्ति व विश्वगुरु बनाने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार की जरूरत है. इसलिए सारे काम काज छोड़ सबसे पहले मतदान करें

इस रोड शो के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले मंदिरों में मत्था भी टेका. नगर भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिंह के समर्थन में भारत माता की जय, वन्देमातरम का उदघोष भी किया. इधर नगरवासियो ने अपने चहेते प्रत्याशी आरके सिंह के रोड शो में शामिल लोगों के लिये पेयजल, शर्बत, मिठाई की व्यवस्था किये थे.
मौके पर पूर्व विधायक संजय टाइगर, श्वेता सिंह, महेश पासवान, मोहन श्रीवास्तव, ऋतु राज, राकेश, दीपू सिंह, अजीत, संजीत रजक, शिवकुमार सिंह, हरेराम चन्द्रवंशी, अजीत चन्द्रवंशी, शिकु सिंह, संतोष सिंह, पुरुषोत्तम सिंह समेत एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.




By Nikhil

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *