रानी दुर्गावती की जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण

By om prakash pandey Oct 17, 2022 #ARA #BHOJPUR

भोजपुर जिले के लक्ष्मनपुर मठिया, आरा सदर-बड़हरा रोड में भोजपुर जिला के गोंड आदिवासी समुदाय द्वारा महारानी दुर्गावती के 498 जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिमा का स्थापना-सह-अनावरण बिहार के अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री शंभु कुमार सुमन द्वारा किया गया।


इस अवसर पर अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भुमका सेवा संस्था, प्रदेश संरक्षक रविन्द्र कुमार कुन्जाम, भुमका श्री भीम शाह मंडावी, श्री राज कुमार आर्मो, गोंडी भुमका द्वारा स्थल पर आदिवासी परम्परा अनुसार पूजा किया गया। गोंड आदिवासी का परम्पारिक सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।





मौके पर गोंड आदिवासी परगना के मालिक श्री त्रिलोकी गोंड, ब्रमेश्वर गोंड, जनजातीय के शोधकर्ता डा० प्रमोद कुमार सिंह, राधा कृष्ण गोंड, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, आदिवासी प्रकोष्ठ जदयू,राम नगीना गोंड, प्रदेश अध्यक्ष बिहार राज्य गोंड आदिवासी महासभा, रामजीत यूइके, अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति, संतोष कुमार,जद यू नेता, आर के पी गोंड, सीटीआई सहित, डाक्टर भुनेश्वर प्रसाद,भोला गोंड,जगमोहन गोंड सहित बिहार के विभिन्न जिला से आए हुए सैकड़ों आदिवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री शशिभूषण गोंड एवं मंटू कुमार गोंड,राजद नेता द्वारा किया गया।

Related Post